Saraikela में हाथियों का कहर, कई घर तबाह, मशाल और टॉर्च के साथ…

Saraikela

Saraikela : सरायकेला के नीमडीह थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत के ओड़िया गांव में बीते रात जंगली हाथियों के झुंड ने भागीरथ महतो के घर को तोड़ दिया। किसान की घरों को निशाना बनाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त किया, साथ ही घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया। घर के अंदर भागीरथ महतो आपने परिवार के साथ रात में सोए हुए थे। इसी दौरान घर की एलबेस्टर टूटने की आवाज सुनने के बाद भागकर दूसरे घरों भागकर अपने और परिवार की जान बचायी।

ये भी पढ़ें- Ranchi : ब्राउन शुगर के साथ धराया बौना… 

Saraikela : ग्रामीणो में मची हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लगने लगा। क्षेत्र के ग्रामीण कैसे अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए मशाल, लाइट, टॉच लेकर पहरेदारी करते रहे। दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल और पश्चिम बंगाल से पहुंचे हाथियों के झुंड ने ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आतंक और दहशत मचा कर रखा है। हाथी दिन के उजाले में गांव में प्रवेश कर जाते और उपद्रव मचाते हैं।

ये भी पढ़ें- Ranchi Smart City में अचानक आसमान से आ गिरा होलीकॉप्टर, फिर जो हुआ… 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया वन एवं पर्यावरण विभाग को मुहैया कराते हैं पर हालत जस का तस है। जंगल में पोष्टिक भोजन और पानी की तलाश में सेंचुरी छोड़कर वन्य जीवजंतु गांव के आसपास छोटे बड़े जंगल में डेरा डाले हुए है। चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना क्षेत्र में दर्जनों गांव हाथी प्रभावित गांव बन गये हैं जहां 12 महीनों तक हाथी की झुंड गांव के आसपास जंगल में डेरा डाले हुए है। वन विभाग के द्वारा उस गांव को अबतक एलिफेंट जोन घोषित नहीं किया गया है।

 

Share with family and friends: