India vs England Test: दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर बनाई 175 रनों की बढ़त, जडेजा-अक्षर नाबाद

India vs England Test: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे दिन भारत ने सात विकेट पर 421 रन बनाए। भारत ने अब तक इंग्लैंड पर 175 रनों की बढ़त बना ली है। आज दूसरे दिन रवींद्र जडेजा और अक्षर नाबाद लौटे। रवींद्र जडेजा ने 81 और अक्षर पटेल ने 35 रन बनकर नाबाद है।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम गुरुवार को पहली पारी में 246 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी टीम के लिए सर्वाध‍िक 70 रन बनाए थे। भारत की ओर से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन और रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके। वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रहा है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम में कप्तान बने स्टोक्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच खेल रहे हैं।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img