2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का होगा गठन, PK ने बताई बिहार में एक नए विकल्प की वजह

2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का होगा गठन, PK ने बताई बिहार में एक नए विकल्प की वजह

पटना : बीते 18 महीने से पदयात्रा कर रहे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा ​कि दो अक्टूबर 2024 को जन सुराज पार्टी का गठन होगा। प्रशांत ने बताया कि बिहार में एक नए विकल्प की वजह यही है। बिहार में 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी चाहती है कि नया दल बने। लोग चाहते हैं कि अगर बिहार में सुधार होना है तो राज्य में एक नया दल या नया विकल्प बनना चाहिए।

क्योंकि जनता पिछले 30 सालों से लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और भाजपा से त्रस्त हो गई है। जनता देख रही है कि उनके जीवन में सुधार नहीं हो रहा है, लेकिन लोगों को रास्ता नहीं दिख रहा है कि किसको वोट दें।

सामान्य आदमी अकेले तो पार्टी बना नहीं सकता –  जन सुराज पार्टी के सूत्रधार  प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सामान्य आदमी अकेले तो पार्टी बना नहीं सकता है। ऐसे में जन सुराज पार्टी वो अभियान है कि लोगों की ताकत को एकजुट किया जाय और सब लोग मिलकर वो विकल्प बनाएं जो हर आदमी खोज रहा है। जो हमने अपने जीवन में जो दस साल तक काम किया है कि पहले पार्टियों और नेताओं को सलाह देते थे कि कैसे वो अपनी पार्टी को संगठित कर सकें। कैसे वो चुनाव लड़कर जीत सकते हैं।

जो काम हम पहले दल और नेता के लिए करते थे, वही काम अब बिहार के लोगों के कर रहे हैं कि कैसे आप लोग एक साथ आइए और नया दल बनाइए। मेरी सलाह से नेता जीते और नेता के बच्चे जीत गए। अब मेरा अपना मानना है कि मेरी सलाह से बिहार की जनता जीतेगी और उनका जीवन सुधरेगा।

यह भी पढ़े : प्रशांत ने कहा- विधानसभा में जन सुराज सभी पार्टियों को चटाएगी धूल

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: