Jharkhand Politics : केन्द्र सरकार से ₹1.36 लाख करोड़ बकाया मांगने पर बाबूलाल का ये जवाब…

Jharkhand Politics : हेमंत सरकार के केन्द्र सरकार से बकाया मांगने पर बाबूलाल का ये जवाब...

Jharkhand Politics

Ranchi : हेमंत सरकार के केन्द्र सरकार से ₹1.36 लाख करोड़ रुपए वापस मांगने पर सियासत एक बार एक बार फिर गर्म हो गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने कहा कि झारखंड के ₹1.36 लाख करोड़ कोयला रॉयल्टी की मांग के दावे पर जनता को सच्चाई जानने का हक़ है।

ये भी पढ़ें- Chatra Murder : सिगरेट मांगी और महिला के मुंह में मार दी गोली, मौत… 

इस पर बाबूलाल ने हेमंत सरकार से मेरा सीधा सवाल करते हुए पूछा है कि यह बकाया राशि किस-किस साल का है और किस किस योजना/परियोजना का है ये बताए। 1.36 लाख करोड़ राशि की मांग का आधार क्या है? आखिर यूपीए के शासनकाल के दौरान और शिबू सोरेन के कोयला मंत्री रहते हुए कितनी राशि वसूली गई थी इस पर पारदर्शिता क्यों नहीं थी।

Jharkhand Politics : झूठी राजनीति छोड़ दीजिए और झारखंड के असली मुद्दों पर बात करे सरकार

आगे उन्होंने कहा कि झारखंड के भ्रष्टाचार से भरे इतिहास को देखते हुए, जनता सबकुछ जानना चाहती है। सही दस्तावेज़ और तथ्यों को पारदर्शिता के साथ सामने रखें तब बात करें। BJP झारखंड और झारखंडियों के हर अधिकार के लिए खड़ी है, जहां भी ज़रूरत होगी हम आपके साथ खड़े होंगे। लेकिन झूठे आंकड़े और फर्जी दावे बर्दाश्त नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- Gumla Murder : पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर 30 KM चलकर… 

बाबूलाल ने कहा कि सच्चाई पर चलिएगा तो हम हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं। बकाया-बकाया का हौव्वा खड़ा कर कहीं आप जानबूझकर आगे मंईयां सम्मान योजना की राशि देने में विफलता के दोषारोपण की भूमिका तो तैयार नहीं कर रहे हैं? आगे बाबूलाल ने सख्त लफ्जों में कहा कि झूठी राजनीति छोड़ दीजिए और झारखंड के असली मुद्दों पर ध्यान दीजिए।

Share with family and friends: