Madhepura DM ने कहा ‘जिले का विकास होगी पहली प्राथमिकता’

मधेपुरा: मधेपुरा के नवपदस्थापित डीएम तरनजोत सिंह ने जिला में योगदान देने के तीसरे दिन पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता जिले का विकास है। उन्होंने कहा कि यहाँ अपना योगदान देने के बाद सबसे पहले प्राथमिक समस्याओं की जानकारी ले रहे हैं और इसके साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन की स्थिति का भी जायजा ले रहे हैं। हमारा मुख्य फोकस रहेगा कि जिला में सरकार की विकास योजनाओं को सही ढंग से संचालन हो।

डीएम ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल में लंबे समय से पड़े अल्ट्रासाउंड सुविधा के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारी नजर शिक्षा, स्वास्थ्य समेत बिजली पानी की समस्याओं पर अधिक रहेगी। आमजन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए हम अधिकारियों की टीम के साथ सदैव तत्पर हैं। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या को लेकर दिन रात कभी भी कोई भी व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं, समस्या निवारण के लिए तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Lady ने 3 बेटियों के साथ खाया कीटनाशक, तीन की मौत एक बेटी की हालत गंभीर

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Madhepura DM Madhepura DM

Madhepura DM