NRHMघोटाला: ED ने धनबाद के प्रमोद सिंह को किया गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त

धनबाद: NRHM घोटाले में ED  ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद के कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सरकारी फंड के गबन और अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

12 बार समन भेजने के बाद हुई गिरफ्तारी

ईडी ने प्रमोद सिंह को कई बार समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। जांच एजेंसी ने उन्हें कुल 12 समन जारी किए, बावजूद इसके वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने सख्त कदम उठाते हुए उनकी गिरफ्तारी की।

अदालत में पेशी, तीन दिन की रिमांड मंजूर

गिरफ्तारी के बाद प्रमोद सिंह को रांची स्थित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने अदालत से सात दिन की रिमांड की मांग की, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ तीन दिन की रिमांड दी।

9.39 करोड़ रुपये के गबन का आरोप

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि प्रमोद सिंह ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), झरिया सह जोड़ापोखर के लिए आवंटित 9.39 करोड़ रुपये की सरकारी राशि का गबन किया। प्रमोद सिंह ब्लॉक अकाउंट मैनेजर के पद पर संविदा के आधार पर कार्यरत थे और उनके साथ इस घोटाले में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी स्वर्गीय शशि भूषण प्रसाद भी शामिल थे।

गबन की रकम से खरीदी संपत्तियां जब्त

ईडी ने प्रमोद सिंह और उनके परिवार से जुड़ी 1.63 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त किया है। जांच एजेंसी ने बताया कि उन्होंने घोटाले की राशि से अपनी पत्नी प्रिया सिंह और अन्य सहयोगियों के नाम पर संपत्ति अर्जित की।

घर और ठिकानों पर छापेमारी

13 अगस्त 2024 को ईडी ने प्रमोद सिंह के धनबाद के सरायढेला स्थित आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान जांच एजेंसी को तीन महंगी गाड़ियां, 2.17 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में जमा चार लाख रुपये मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, उनके ड्राइवर अजीत सिंह के भूली स्थित आवास की भी तलाशी ली गई थी।

कोयला कारोबार से जुड़ा प्रमोद सिंह

एनआरएचएम घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद प्रमोद सिंह को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने कोयला कारोबार में कदम रखा और धनबाद में सक्रिय हो गए। हालांकि, ईडी की जांच में यह सामने आया कि उन्होंने गबन की गई रकम से ही अपना नया व्यवसाय खड़ा किया था।

ईडी इस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाल रही है।