नालंदा : नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के फुटपाथी दुकानदार भूखे मरने को मजबूर हो रहे हैं। बता दें कि इन सभी 50 से अधिक फूटपाथी दुकानदारों को मलमास मेला के दौरान कुंड परिसर से हटा दिया गया था और दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन वहां से भी उसे हटाने का लगातार आदेश दिया जा रहा है। जिससे इन लोगों को खाने के लिए लाले पड़ रहा है। दुकानदारों का साफ कहना है कि स्थानीय कार्यपालक अधिकारी द्वारा हमलोग को बेवजह भूखे मरने को मजबूर किया जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि कर्ज लेकर दुकान लगाये थे। लेकिन अब स्थिति काफी दयनीय हो गई है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट