जन्म-मृत्यु संबंधी सूचना के लिए अस्पतालों को लॉगिन आइडी देगा रांची नगर निगम

रांची: जन्म व मृत्यु से संबंधित आंकड़ा रांची नगर निगम के पास हो, इसके लिए रांची नगर निगम शहर के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को लॉगिन आइडी देगा. इस संबंध में सहायक प्रशासक ने आम सूचना जारी की है.

अस्पताल संचालकों से कहा गया है कि वे अविलंब अपने अस्पताल का नाम, पता, ई-मेल आइडी व संपर्क नंबर

नगर निगम को उपलब्ध करायें. ताकि, आपके अस्पताल को निगम लॉगिन आइडी देगा. इस लॉगिन आइडी के माध्यम से सभी अस्पताल अपने यहां होने वाले जन्म व मृत्यु की सूचना 21 दिनों के अंदर नगर निगम को उपलब्ध करायेंगे, ताकि, ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र

आसानी से उपलब्ध कराया जा सके. 54 ने लिया आइडी, लेकिन दो दर्जन अस्पतालों ने नहीं दी सूचना: रांची शहरी क्षेत्र के अब तक 54 निजी व सरकारी अस्पतालों ने नगर निगम से आइडी लिया है.

लेकिन, दो दर्जन से अधिक अस्पतालों ने इस संबंध में नगर निगम को कोई सूचना नहीं दी है. इसे देखते हुए नगर निगम ने सभी अस्पतालों को जल्द से जल्द निगम में सूचना देने का आग्रह किया है.

Share with family and friends: