संसद हमले से पहले सागर शर्मा की पोस्ट-जीते या हारे पर कोशिश तो जरुरी है….

रांचीः देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित संसद भवन के अंदर सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए अंदर घुसकर धुंआ छोड़ने के मामले के बाद से सागर शर्मा नामक युवक पूरी दुनिया के सामने आकर खूब चर्चा में आ गया है।

22Scope News

मालूम हो कि सागर नाम के युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संसद भवन के अंदर तथा बाहर संसद के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए तहलका मचा कर रख दिया था। जिसके बाद संसद के सुरक्षाकर्मियों ने उसे और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

देश का हर नागरिक मकशद जानने को बेताब

इस हमले की कोशिश की घटना के बाद से ही पुलिस के साथ-साथ देश का हर एक नागरिक जानने की कोशिश में जुट गया है कि आखिर इन युवाओं का संसद के अंदर सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर घुसने की वजह क्या है। आखिर यह हमला था या कोई संदेश! या फिर कुछ और ही कारण?

संसद हमले से पहले सागर ने किया था आखिरी पोस्ट

सागर ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर हमले से पहले आखिरी पोस्ट किया था। जिसमें उसने कहा था कि जीते या हारे पर कोशिश तो जरुरी है। अब देखना ये है कि सफर कितना हसीन होगा। उम्मीद है कि फिर मिलेंगे।

ये भी पढे़ं- नशे की हालत में नदी पार करना पड़ा महंगा, चली गयी जान 

पुलिस ने फिलहाल सभी युवाओं को हिरासत में ले लिया है। हिरासत ने लेकर सभी युवाओं से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उनका मकशद क्या था। अभी तक साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है कि आखिर उन युवाओं का मकशद क्या है।

संसद पर हमले की बात से बिल्कुल अंजान थे परिजन

इस हमले के बाद सागर का परिवार निशाने पर है। मालूम हो कि सागर उत्तर प्रदेश के लखनऊ का बताया जा रहा है। लखनऊ में सागर के परिजनों से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो दिन पहले सागर दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की बात कह कर निकला था।

उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना को अंजाम देने जा रहा है। परिजनों के अनुसार सागर हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था।

 

 

 

Share with family and friends: