पटना : राजधानी पटना स्थित चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान के सभागार में आज एकदिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना था। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार ने की। प्रशिक्षण में m-ASHA ऐप, ASHWIN पोर्टल और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के उपयोग पर विशेष फोकस किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM), जिला डाटा सहायक (DDA), जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (DCM) एवं प्रमंडलीय आशा समन्वयक (DAC) ने भाग लिया। इस अवसर पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित किया गया। आशा कार्यकर्ता ग्राम स्वास्थ्य योजना के निर्माण, ग्रामीणों को उपलब्ध चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी और अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी भूमिका निभाती हैं।
यह भी देखें :
इस प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों को m-ASHA ऐप के माध्यम से उनके क्षेत्र के सभी लाभार्थियों का डाटा सटीक रूप से कैप्चर करना था। डिजिटल माध्यम से इस प्रक्रिया के क्रियान्वयन से स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और सुगमता बढ़ेगी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद, 28 अक्टूबर 2024 को सभी प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरों को m-ASHA ऐप पर एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का अनुश्रवण जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (DCM) और प्रमंडलीय आशा समन्वयकों द्वारा किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कार्यकर्ता ऐप का सही तरीके से उपयोग कर सकें। इस कार्यक्रम में बिप्रसे के निदेशक बृन्दा लाल, अपर निदेशक नन्द किशोर प्रसाद, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. वाईएन पाठक, टीम लीडर प्रणय कुमार, आशा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सहित ABDM के प्रतिनिधि एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : राजगीर में विश्व शांति स्तूप की स्थापना के 55वें वार्षिक समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार