गंगा नदी के उफान से सड़क पर मंडराया खतरा, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर आवागमन रोका

भागलपुर : जिला के जहान्वी चौक से राघोपुर, लत्तीपुर और बिहपुर होते हुए एनएच 31 तक जोड़ने वाली 14 नंबर सड़क पर गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सड़क के ऊपर पानी चढ़ने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव और खरीक प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।

बोरे में बालू भरकर सड़क के किनारे डाला गया, लेकिन जलस्तर में काफी वृद्धि देखी गई। सड़क में 15 फीट की दरार भी आ गई। ग्रामीणों ने सड़क के दोनों किनारे बड़े-बड़े पत्थर रख कर दिया। वहीं परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने जहान्वी चौक के पास बैरिकेटिंग लगा दिया, ताकि बड़ी वाहन इस रास्ते से ना गुजरे।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि जहान्वी चौक पर हमने अपने क्षेत्र में बैरीकेटिंग कर जवान की ड्यूटी लगा दिया है। और दूसरी छोर खरीक थाना और बिहपुर थाना का बॉर्डर क्षेत्र है। लत्तीपुर चौक के प्रभारी से बात हो चुकी है।

नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि हमने खरीक थाना प्रभारी पंकज कुमार और बिहपुर थाना प्रभारी राजकुमार को बता दिया है कि लत्तीपुर चौक पर बैरिकेटिंग कर दिया।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + ten =