सम्राट ने कहा- अमर रहेगा बाबा फतेह व जोरावर सिंह का बलिदान

पटना : ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम के जरिए बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के अमर बलिदान को स्मरण और नमन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इन दोनों वीर बालकों की शहादत अमर है। उन्होंने कहा कि सनातन के रक्षार्थ सीख बिरादरी का बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा। वीर बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि इन अमर बलिदानियों की वजह से ही आज भी सनातन और भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है। यह बलिदान वीरता की पराकाष्ठा है, जो सदैव प्रेरणा देता रहेगा।

पटना साहिब में सीख समुदाय की ओर से आयोजित ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, प्रबंधक कमेटी तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब, पटना मेयर सीता साहू, कार्यक्रम संयोजक पटना साहिब मनप्रीत सिंह एवं विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में गुरवाणी, कथा एवं अरदास के उपरांत बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के शहीदी को याद किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ने कार्यक्रम में दोनों साहबजादों की याद में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए सभी अभिभावकों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: