खूंटी लोकसभा सीट – लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने जहां झारखंड की 14 में से 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं वहीं महागठबंधन की ओर से अब तक किसी भी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है.
महागठबंधन की तरफ से सभी सीटों पर कई उम्मीदवार टिकट पाने की रेस में शामिल है. सभी सीटों पर एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. अब खूंटी लोकसभा सीट पर भी टिकट को लेकर कांग्रेस के नेताओं की लॉबिंग शुरु हो गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से कालीचरण मुंडा, प्रभाकर तिर्की, प्रदीप बालमुचू, दयामनी बरला के साथ ही साथ सीबीआई के रिटायर्ड अफसर हाबिल हेंब्रम भी शामिल हैं.
भाजापा ने इस सीट पर मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा पर ही भरोसा जताया है. हालांकि अब कांग्रेस किसे टिकट देगी ये तो आने वाले समय में ही पता चल पाएगा.