पटना: बिहार समेत पूरे देश में इन दिनों साइबर अपराध का सिलसिला चरम पर है। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने नालंदा, नवादा और पटना जिला पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो कार, दो लैपटॉप, 5 मोबाइल और एक टैब बरामद किया है। Pune Pune Pune
यह भी पढ़ें – India गठबंधन में बन गई बात? लंबी बैठक के बाद मुकेश सहनी समेत कांग्रेस ने कहा…
गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों की पहचान नालंदा निवासी रंजीत पटेल उर्फ मुन्ना महतो, लाल बिहारी, विकाश कुमार, संगीता कुमारी उर्फ छोटी कुंदन कुमार वैशाली के जन्दाहा निवासी बिपत्र कुमार एवं मध्य प्रदेश पुलिस के सहयोग से नालंदा के सुमीत कुमार उर्फ जीतू को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों ने पुणे के कारोबारी को फर्जी तरीके से प्रलोभन दे कर पटना बुला कर उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया Youth Games 2025: समस्तीपुर में मशाल गौरव यात्रा का भव्य स्वागत
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट