Desk. लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में बीजेपी को झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा बीजेपी छोड़ सकते हैं। हालांकि इसका अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
Highlights
बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से सदानंद गौड़ा बीजेपी से नाराज है। वहीं इसका फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने सदानंद गौड़ा से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि सदानंद गौड़ा उत्तर बेंगलुरु से सांसद है। वे मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उत्तर बेंगलुरु से इस बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर सदानंद बीजेपी से नाराज चल रहे हैं।
लोकसभा चुनाव का चुनाव सात चरणों में
बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग सात चरणों में होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण या अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव की काउंटिंग 4 जून को होगी।