मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- नए संसद भवन की नहीं थी जरुरत, अपने इतिहास को किया जा रहा खत्म

बिहारः नए संसद भवन का उद्घाटन कल यानी 28 मई को होना है. कांग्रेस समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने नए संसद भवन को लेकर विरोध जताया है और प्रतिक्रिया दी है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए संसद भवन को लेकर कहा कि जब नया संसद भवन को निर्माण शुरू हुआ था, तब से ही मुझे ठीक नहीं लग रहा था.

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि अपने इतिहास को खत्म किया जा रहा है. यह कहीं से सही नहीं है. जो पुराना संसद भवन है, उसी को विस्तृत कर देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि नया संसद बनाने की कोई जरूरत नहीं थी. जो शासन कर रहे हैं, वह पूरे इतिहास को बदल देंगे. आजादी के लड़ाई को बदलना चाहते हैं. यह लोग इतिहास को मानने वाले नहीं हैं. हम सभी चीज को मानते हैं.

वहीं 2000 के नोट खुद चालू करते हैं और अब फिर बंद कर देते हैं. जब 1000 का नोट लेकर आएं. वह भी इन्होंने बंद कर दिया. यह लोग क्या करते हैं उनको खुद पता नहीं होता है. सब के अधिकार को यह सरकार छीन रही है. प्रेस की आजादी भी धीरे-धीरे कम की जा रही है. तीन से चार सालों में प्रेस की आजादी कम हो गई है.

विधानसभा के विस्तृत भवन का उद्घाटन का विरोध भाजपा के नेताओं के करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब हमारे साथ ही थे और हमने तो विधानसभा के विस्तृत भवन का उद्घाटन किया था. तब यह लोग हमारे साथ थे. उस समय इस फैसले का विरोध नहीं किया गया.

 

Share with family and friends: