बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 24 अक्टूबर को मिले 250 नए मरीज

पटना : बिहार में डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। राज्य में डेंगू का कहर जारी है। मंगलवार यानी 24 अक्टूबर को बिहार में 250 नए मरीज मिले हैं। इस साल राज्य में 13,481 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 155 नए मामले राजधानी पटना में मिले हैं। इसके बाद भागलपुर, नालंदा और सीवान में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में इस साल अबतक मिले कुल डेंगू मरीजों की संख्या 13,481 हो गई है। इनमें से लगभग 50 फीसदी 6746 मरीज केवल अक्टूबर महीने में ही सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे की आंकड़ों की बात करें तो कुल 250 नए मरीज मिले हैं। जिनमें पटना (150), नालंदा (13), भागलपुर (13), सीवान (12) और मुंगेर में 11 नए मरीज मिले हैं।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: