चुनाव से पहले दहलाने की तैयारी में नक्सली, जवानों ने उनके मंसूबों पर फेरा पानी

चुनाव से पहले दहलाने की तैयारी में नक्सली, जवानों ने उनके मंसूबों पर फेरा पानी

औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने जिले को दहलाने की तैयारी कर रहे थे। सुरक्षा बल के जवानों ने उनके मंसूबों पर पानी फेरा। औरंगाबाद पुलिस ने आज भारी संख्या में प्लांट किए गए आईडी विस्फोट को नाकाम कर दिया है। बता दें कि समय रहते सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के इरादे को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई औरंगाबाद और गया जिले के सीमावर्ती मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के पहाड़ी पर किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अभियान ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रेशर आईडी को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। कोबरा-205 के कमांडेड कमलेश आर्य ने बताया कि छकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा भारी संख्या में हथियार, गोला बारूद और विस्फोटक छुपाई जाने की सूचना हमें प्राप्त हुई थी। इसी के बाद हमने योजना बनाकर सर्च अभियान को तेज कर दिया। जिसके दौरान पुलिस को यहां बड़ी सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़े : औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना के आधार पर दो नक्सली को दबोचा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Share with family and friends: