शाह से मिलने के बाद कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- बिहार में नीतीश से नहीं RJD से है लड़ाई

पटना : राष्ट्रीय लोक जनता दल (RLJD) के राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। उन्होंने एक बड़ा बयान दे दिया है। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अब नीतीश कुमार से लड़ाई नहीं है। बिहार में राजद पार्टी और लालू यादव से लड़ाई है। बिहार में नीतीश और जदयू कोई फैक्टर नहीं है। नीतीश के बीजेपी में आने का कोई चर्चा नहीं हुई। अमित शाह और बीजेपी नीतीश कुमार पर कोई चर्चा नहीं करते हैं। नीतीश को देखकर दया आती है। महागठबंधन में नीतीश कुमार का दम घुट रहा है। नीतीश कुमार को राजद से बाहर होने में ही फायदा है।

https://x.com/UpendraKushRLJD/status/1707042976235692268?s=20

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की राजनीतिक स्थिति एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एन‌डीए की रणनीति पर हमने विशेष चर्चा की। इस दौरान हमारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री माधव आनन्द भी उपस्थित थे।

https://22scope.com/upendra-kushwahas-big-statement-said-that-many-jdu-leaders-are-in-touch-with-us/ 

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: