पटना: ऑस्ट्रेलियन कॉउन्सिल जनरल कोलकाता के हघ वॉयघन मंगलवार को पटना पहुंचे। पटना में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मुलकात की और राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया। मुलाकात के दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने हघ वॉयघन को प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का मोमेंटो, चादर और पुष्प गुच्छ दे कर स्वागत किया।
मुलाकात के दौरान दोनों ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), मुख्यमंत्री सहायता योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समेत कई अन्य योजनाओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें जानकारी दी कि बिहार सरकार की प्राथमिकता गांवों का विकास और गरीबों के लिए जीवन की तीन मुलभुत सुविधाओं ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ की सुविधा उपलब्ध करवाना है।
इसके लिए उन्होंने आवास विहीन गरीब पात्र परिवारों को चरणबद्ध रूप में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्का मकान उपलब्ध, वस्त्र और भोजन के लिए रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में वे बिहार के सभी लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अब सुपौल शहर पर Third Eye की रहेगी नजर
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Australian Council General Kolkata Australian Council General Kolkata Australian Council General Kolkata
Australian Council General Kolkata