अब रूस में भी चमकेगा हाजीपुर !

अब रूस में भी चमकेगा हाजीपुर !

पटना : बिहार में अपराध और हत्या के बीच हम सब के लिए एक सुखद खबर है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मेरे संसदीय क्षेत्र में निर्मित जूते का इस्तेमाल रूस की सेना अपने ढाल के रूप में कर रही है। ये बिहार, बिहारी और समस्त देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि अब विदेशों में भी बिहार के हुनर की चर्चाएं होगी।

चिराग पासवान ने कहा कि मैं स्थानीय सांसद के तौर पर जल्द ही कारखाने का दौरा करूंगा। वहां के स्थानीय कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा। साथ ही आने वाले दिनों में इस उद्योग के विस्तारीकरण को लेकर जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष रखूंगा। बिहार में इस प्रकार के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद चिराग ने CM नीतीश से की मुलाकात

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: