बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला

PATNA: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बजट को मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला बताया. उन्होंने आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट देश के विकास में काफ़ी सहयोग करेगा
उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा बजट पर सवाल खड़े करने को हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 5 विभाग अपने पास रखकर तेजस्वी यादव को सिर्फ अपनी चिंता है. उन्हें बिहार के लोगों को क्या फायदा होगा इसकी चिंता नहीं है. वो खुद पैसा कमाने में लगे हुए हैं.

बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला
बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला

बीजेपी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की बजट पर प्रतिक्रिया

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मुंडा ने आम बजट को अमृत काल का बजट बताया है. पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके. अगले 3 वर्षों में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे. अगले तीन साल में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में 38, 800 अध्यापकों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी.

बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला
बीजेपी ने बजट को बताया मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने वाला

इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैंः अर्जुन मुंडा

2047 तक स्किल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए

मिशन शुरू किया जाएगा, इसके लिए जागरूकता निर्माण,

प्रभावित जनजातीय क्षेत्रों में 0-40 वर्षों में 7 करोड़ लोगों की सार्वभौमिक जांच और परामर्श की आवश्यकता होगी.

इस बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह

अमृतकाल के दौरान हमारा मार्गदर्शन करेंगी. एक नए

भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों का

जीवन बेहतर और खुशहाल करेगा. इनमें समावेशी विकास,

समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश,

क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और

वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है. देश के विकास के लिए

इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास बेहद ज़रूरी है. सड़क, रेल, बिजली,

स्वास्थ, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा.

बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी इस बजट में नहीं है अभी तक के बजट में जो पता चला है इससे यही दिखता है. उन्होंने कहा कि यात्रा से लौटने के बाद बजट का पूरा अध्ययन करुंगा.

बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश
बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश


बजट: केंद्र में बैठने वालों को नहीं है बिहार की चिंता – श्रवण कुमार

बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश
बजट में बिहार की अपेक्षा के अनुसार कुछ भी नहीं हैः नीतीश


बजट पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठने वाले को बिहार की चिंता नहीं है. इसलिए बिहार के विकास पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं देती है. उन्होंने केंद्र पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जो युवा को रोजगार देने की बात कह रहे हैं और डेंटिंग पेंटिंग करके बात को चला रहे हैं. पहले भी दो करोड़ नौकरी दे रहे थे बाद में इसे जुमला बता दिया, उनका काम देश को बनाने का नही तोड़ने वाला है.

उपेंद्र ही बताएं कौन सा पद उन्हें झुनझुना नहीं लगेगा – श्रवण


वही श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोलते हुए

कहा कि वह बताएं कि कौन सा पद उनके लिए फिट रहेगा.

कौन सा पद उनको झुनझुना नहीं लगेगा जितना सम्मान

उनको जेडीयू ने दिया है उतना किसी को नहीं मिला.


केंद्र प्रायोजित योजना का पैसा सही समय पर नहीं मिला


वहीं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के साथ

सौतलेपन का व्यवहार हुआ है हमारी मांग रही है विशेष राज्य दर्जा की.

वह नहीं मिला और केंद्र प्रायोजित योजना का पैसा भी समय पर नहीं मिलता है.

परीक्षार्थी कई सेंटरों पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके

NALANDA: नालंदा में निर्धारित समय पर कई परीक्षार्थी नहीं पहुंचे. परीक्षार्थियों ने कहा परीक्षा कें द्र दूर रहने के कारण लेट हो गया. नालंदा में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहारशरीफ में 32 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 4 परीक्षा केंद्र और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है.

परीक्षार्थी कई सेंटरों पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके
परीक्षार्थी कई सेंटरों पर निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके


प्रथम पाली में आज गणित की परीक्षा हो रही है. परीक्षा शुरू होने से आधा घण्टा पूर्व ही प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल होने लगा. हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि तभी हो सकेगी जब परीक्षा खत्म होगा और क्वेश्चन पेपर से मिलान किया जाएगा. कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी निर्धारित समय 09 बजकर 20 मिनट के बाद पहुंचे. जिसके बाद उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया.

कहा पहला दिन और दूरी होने के कारण हो गए लेट

परीक्षार्थी ने दलील दिया कि आज पहला दिन था

ऐसे में उन्हें सेंटर ढूंढने में समय लग गया तो वहीं

एक अन्य परीक्षार्थी ने बताया कि दूरी होने और समय

पर गाड़ी नहीं मिलने के कारण वह समय पर पहुँच नहीं सका.

बिहारशरीफ के एक सेंटर पीएमएस कॉलेज के पास परीक्षार्थियों

ने इस दौरान वहां पहुंचे एक अधिकारी से परीक्षा केंद्र में इंट्री के लिए विनती की,

तो वहीं अधिकारी ने परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा में

शामिल होने और कल से निर्धारित समय पर आकर परीक्षा देने की बात कहीं.

जो लोग जूता मोजा पहन कर आये उन्हें खाली पैर ही प्रवेश मिला

इस दौरान कई परीक्षा सेंटरों पर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर पहुंचे थे.

जिन्हें खाली पैर ही परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई.

बिहार शरीफ के एसएस बालिका उच्च विद्यालय, आशा मेमोरियल,

पीएमएस कॉलेज सहित कई ऐसे सेंटर है. जहां कुछ परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नहीं पहुंच सके.


46222 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल


छात्राओं के लिए 18 परीक्षा केंद्र तथा छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. छात्राओं के लिए बिहारशरीफ में 9, राजगीर में 4 तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 24866 छात्र एवं 21356 छात्रा, कुल 46222 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

रिपोर्ट : रजनीश

इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 से बढ़ा कर 7 लाख की गई

NEW DELHI: ‘इनकम टैक्स में छूट की सीमा 7 लाख की गई ‘ ‘अब सात लाख तक टैक्स नहीं ‘
‘नई कर व्यवस्था का ऐलान ‘
‘इनकम टैक्स में छुट की सीमा 5 से 7 लाख की गई.

इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 से बढ़ा कर 7 लाख की गई
इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 से बढ़ा कर 7 लाख की गई

सरकार ने टैक्स स्लैब में किया बदलाव

आयकर का नया स्लैब
0 से 3 लाख तक कोई टैक्स नहीं
3 लाख से 6 लाख तक 5 प्रतिशत
6 लाख से 9 लाख तक 10 प्रतिशत
9 लाख से 12 लाख तक 15 प्रतिशत
12 लाख से 15 लाख तक 20 प्रतिशत
15 लाख से ज्यादा 30 प्रतिशत

इनकम टैक्स: जानिए सरकार ने किसे किया महंगा और किसे सस्ता

खिलौने ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे ‘
‘इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे ‘
‘खिलौने,साइकल ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे ‘
‘इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे’
‘मोबाइल फोन कैमरे के लेंस सस्ते होंगे ‘
‘अगले साल वित्तीय घाटा GDP का 5.9 % रहने का अनुमान’
‘इस साल वित्तीय घाटा GDP का 6.4 % रहने का अनुमान’
‘बायोगैस से जुडी चीजें सस्ती होंगी ‘

सिगरेट, सोना , चांदी और हीरा हुआ महंगा

कड़ी चौकसी के बीच बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू

NAVADA : कड़ी चौकसी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरु हो गई. 1464 सेंटरों पर 11 फरवरी तक परीक्षाएं ली जाएंगी. इसमें 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं.

कड़ी चौकसी के बीच बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू
कड़ी चौकसी के बीच बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू


इंटरमीडिएट: नवादा में कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा शुरु


नवादा में इंटर की परीक्षा में सुई वाली घड़ी को छोड़ बाकी पर रोक लगाई गई है. कड़ी चौकसी के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा के मद्देनजर छात्र छात्राओं के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं, इनमें सबसे प्रमुख है कि कोई भी परीक्षार्थी केंद्र पर जूता मोजा पहन कर नहीं पहुंचे यदि कोई भी छात्र छात्रा परीक्षा केंद्र पर जूता मोजा पहन कर आते हैं तो उन्हें केंद्र में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। जिले के 37 परीक्ष केंद्रों पर परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही.

नवादा शहर में 25 वारिसलीगंज नगर क्षेत्र में 4 हिसुआ शहर में तीन और रजौली नगर पंचायत क्षेत्र में 4 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालित की जा रही है. जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर 33616 छात्र-छात्राओं की परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. इनमें छात्रों की संख्या 17,752 है जबकि छात्राओं की संख्या 15,864 है। परीक्षा केंद्रों के 500 गज के दायरे में धारा 144 लागू है.

मुंगेर के 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित

मुंगेर के विभिन्न क्षेत्रों में 19 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के आस पास पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं रहेंगे. कोई भी व्यक्ति घातक हथियार या विस्फोटक पदार्थ लेकर नहीं चलेंगे.

परीक्षा केन्द्र से बाहर या अंदर पुर्जा, किताब, पेजर, मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक सामग्री या अन्य आवंछनीय सामग्री नहीं पहुचाएंगे तथा परीक्षा देने या वीक्षण कार्य में कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे. कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करेंगे. परीक्षा अवधि में इंटरनेट की दुकान, स्कैनर, सुक्ष्म एवं फोटो स्टेट की सभी दुकानें बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बजट की मुख्य बातें: पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

NEW DELHI: वित्त मंत्री लगातार पांचवीं बार पेश कर रही हैं बजट.

निर्मला सीतारामण ने कहा सही रास्ते पर भारतीय अर्थव्यवस्था जा रही है.

बजट पेश करते हुए उन्होंने सदन को बताया ‘गरीबों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की गई .

‘हम विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए’.

बजट की मुख्य बातें: पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट की मुख्य बातें: पेश कर रही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

‘डिजिटल लेन-देन रिकाॉर्ड स्तर तक पहुंचा”. ‘मुफ्त अन्न योजना अगले एक साल तक ‘
’80 करोड़ लोगों को 28 महीने तक मुफ्त भोजन. वैश्विक मंदी के बावजूद 7 प्रतिशत विकास दर. दुनिया ने भारत की अर्थव्यवस्था को सराहा है. मुफ्त अनाज पर 2 लाख करोड का बजट.

बजट: पीएम सुरक्षा के तहत 44 करोड़ लोगों को बीमा मिला

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए बताया. ‘ग्रामीण योजनाओं में असाधारण विकास’
‘ मौजूदा बजट की सात प्राथमिकताएं. समावेशी विकास बजट की प्रथमिकता’. सबका साथ सबका विकास पर जोर. पिछला वर्ग, महिलाएं, दिव्यांगों का विकास. एससी, एसटी के विकास पर रहेगा जोर’
‘स्टार्ट अप के लिए कृषि निधि बनाई जाएगी. ग्रीन ग्रोथ बजट की प्राथमिकता’. रोजगार पैदा करने पर सरकार का जोर’
’11 करोड़ छोटे किसानों का सरकार ने ख्याल रखा’

देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनेंगे
‘ICMR लैब्स की संख्या बढाई जाएगी’
‘2014 से 157 मेडिकल कॉलेज बनाये गए ‘
‘नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का गठन होगा ‘
‘शहरों में नालों की सफाई के लिए नई योजना ‘
‘अब मेन होल में नहीं उतरेंगे सफाईकर्मी ‘
‘देश में आर्थिक साक्षरता के लिए काम किया जाएगा ‘
‘NGO के साथ मिलकर साक्षरता पर होगा काम’
‘PPP मॉडल के जरिये टूरिज्म को बढ़ावा ‘
‘PM आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का फंड ‘
‘रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट ‘
‘रेलवे की नयी योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ ‘


वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल

DHNABAD: आग का कहर : धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर नामक बहुमंजिला अपार्टमेंट में वैवाहिक समारोह के दौरान आग लगने से शहर में एकबार फिर से कोहराम मच गया. आग इतनी भयानक लगी है कि दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां लगभग 5 घंटे तक आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग लगे हुए अपार्टमेंट से कुल 18 लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में एंबुलेंस से भेजा गया है जिसमे 1 की हालत गंभीर है. वहीं आग के चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गयी जिसमें दुल्हन की मां समेत 10 महिलाएं और 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं. घटना स्थल पर पहुंच धनबाद डीसी- एसएसपी एवं बैंक मोड़ थानेदार ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

आग का कहर : शादी समारोह के लिए जुटे थे लोग, आग लगने से मच गई चीख पुकार

घटना के सम्बंध में बता दें कि सुबोध श्रीवास्तव नामक सख्स के बेटी की शादी थी उसी आयोजन में लोगों का जुटान हुआ था. इसी बीच आग लगी और चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आग में जलकर लोग अपार्टमेंट के फर्श और सीढ़ी पर लुढ़कने लगे. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं बैंक मोड़ थानेदार पीके सिंह ने आशीर्वाद टावर के भीतर प्रवेश कर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया.

आग का कहर : रेस्क्यू के दौरान बैंक मोड़ थानेदार झुलस गए

रेस्क्यू के दौरान बैंक् मोर थानेदार झुलस गए. मीडिया से बात करते हुए डीसी संदीप सिंह एवं एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि शादी के फंक्शन के वजह से लोगों की गैदरिंग थी इसी बीच आग लगी और घर के भीतर भगदड़ मच गई समय पर दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिश में जुट गई दर्जन भर से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

‘घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी’

सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी जो लोग इसके लिए कसूरवार होंगे उन्हें दंडित किया जाएगा. घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीँ एसएनएमएमसीएच के चिकित्सक डॉ डी पी भूषण ने भी घटना के लिए फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट एवं निगम के क्रियाकलापों को जिम्मेवार ठहराया-
बता दें कि गत शुक्रवार की रात घटनास्थल से कुछ दूरी पर हाजरा अस्पताल में लगी आग ने 5 लोगों की जान ले ली थी.

पीएम ने दी मृतकों को दो लाख और घायलों को 50 हज़ार देने की घोषणा

वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल
वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद की घटना पर दुख जताया है और प्रभावित लोगों को मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल
वैवाहिक समारोह से पूर्व आग का कहर, 14 की मौत, 18 घायल

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दुख जताया है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है हादसे में घायल लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. मृतकों के परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें.

रिपोर्ट: राजकुमार

आग: धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी आग

DHANBAD: आग की भयावहता से खौफ का माहौल, अपार्टमेंट में कई बच्चे और बुजुर्ग फंसे, रेस्क्यू का चल रहा है प्रयास
धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी आग.

आग: धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी आग
आग: धनबाद के जोड़ा फाटक स्थित आशीर्वाद टावर में लगी आग

आग की भयावहता से खौफ का माहौल, अपार्टमेंट में कई बच्चे और बुजुर्ग फंसे, रेस्क्यू का चल रहा है प्रयास. मौके पर पहुंची दमकल की टीम, अफरा-तफरी का माहौल. आनन फानन में घर से बाहर निकलें अपार्टमेंट निवासी. 4 दिन पूर्व ही बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में भीषण आगलगी में चली गई थी चिकित्सक दम्पति समेत 5 लोगों की जान. धनसार थाना क्षेत्र की घटना, मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची.

रिपोर्ट: राजकुमार

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल

GAYA: गया शराब की सूचना पर शेरघाटी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद विभाग के 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जबकि वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया. पुलिसकर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इसके बाद शेरघाटी, चेरकी, बोधगया और अन्य थाना दल-बल के साथ दुबारा घटनास्थल पहुंचे, जहां से क्षतिग्रस्त गाड़ी को लाया गया और सभी घायल व्यक्तियों को मगध मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, छह पुलिसकर्मी घायल

उत्पाद विभाग: छापामारी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार करने के बाद हुआ पथराव

इस संबंध में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के नीमा गांव में शराब उत्पादन करने और बेचने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम के साथ उस गांव में छापामारी करने गए. छापामारी के दौरान एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस पर लगभग 2 से 3 सौ लोगों ने पथराव किया. जिससे वाहन का शीशा टूट गया.

घायल पुलिसकर्मी को किया गया अस्पताल में भर्ती

इस दौरान 5 से 6 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इसके अलावा दो से तीन जवान मामूली रूप से घायल हैं.

उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.

आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. हमला करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: आशीष

INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी

PATNA: INTER: इंटरमीडियट परीक्षा कल से शुरु हो जाएगी. यह परीक्षा 11 फरवरी तक चलेगी. इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए नियमों में बदलाव किए गये हैं. परीक्षार्थी केंद्रों में जूता मोजा पहनकर नहीं जा सकते हैं. उन्हें सिर्फ चप्पल पहनकर जाने की ही अनुमति दी जाएगी.

यह बातें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने आज प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी इस नियम को लागू किया गया था. इस वर्ष मौसम अनुकूल है इसलिए इसे लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते हैं. सिर्फ सुई वाली घड़ी ही साथ ले जा सकते हैं.

INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी
INTER की परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहनने पर रहेगी पाबंदी

INTER : राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में आयोजित होगी परीक्षा


राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस वर्ष 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें 6 लाख 82 हजार 795 छात्र और 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं शामिल हैं. पहली बार बोर्ड ने सभी परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है.


दो पालियों में होगी INTER की परीक्षा


इंटर की परीक्षा इस बार दो पालियों में आयोजित की जाएंगी. पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से शुरु होगी जो 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1बजकर 45 मिनट से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चलेगी.
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति
दी जाएगी.

बिहार बोर्ड द्वारा बनाया गया है कंट्रोल रूम


परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों के लिए कंट्रोल रुम बनाया है.

हेल्पलाइन नंबर छात्रों के लिए 06122232257,06122232227.

परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले शिक्षकों को भी मोबाइल नहीं रखने

का निर्देश दिया गया. हर 25 परीक्षार्थियों पर एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.


सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता इंतजाम


परीक्षा की निगरानी के लिए सभी केंद्रों में सीसीटीवी लगाए गये हैं.

केंद्रों की गतिविधियों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.

वहीं जोनल, सुपर जोनल, और सब जोनल दंडाधिकारी की

नियुक्ति भी की गई है. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक

धारा 144 लागू रहेगा. सभी जिलों में 4 आदर्श केंद्र बनाए गये हैं.

रिपोर्ट: राजीव कमल