पहले भी बन चुका है तीसरा मोर्चा, भाजपा की सेहत पर नहीं पड़ता कोई असर- बाबूलाल मरांडी
Ranchi– तेलांगना के मुख्यमंत्री के.चन्द्रशेखर के झारखंड आगमन पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी कहा है कि भाजपा को तीसरा मोर्चा बनाने से कोई असर नहीं पड़ता.
Highlights
वैसे हर कोई मोर्चा बनाने को स्वतंत्र है, इसके पहले भी कई मोर्चों का गठन हो चुका है.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर के.चन्द्रशेखर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मुलाकात कर रहें हैं,
इसी क्रम में आज के.चन्द्रशेखर राजधानी ने रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.
कल ही 23 तुगलक रोड पर उनकी कई नेताओं से मुलाकात हुई थी, उसके पहले के.चन्द्रशेखर ने तमिलनाडु
के मुख्यमंत्री स्टालिन से भी मुलाकात की थी.
इनकी कोशिश तीसरे मोर्चे की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने की है.
इस पद के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी उछाला जा रहा है.
वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से इनकार करते हुए स्पष्ट कर दिया है था कि
उनसे इस प्रकार की कोई चर्चा नहीं हुई है, न ही वह इस बारे में कुछ भी जानते है.
बताया जा रहा है कि इस पूरी कवायद के पीछे प्रशांत किशोर की भूमिका है, पर्दे के पीछे प्रशांत किशोर तीसरे
मोर्चे की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार
21 वर्षों के बाद बाबूलाल मरांडी ने लगाई उत्तरवाहिनी गंगा में आस्था की डुबकी