PATNA में नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन

PATNA

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की तस्करी और कारोबार फलफूल रहा है। इसके साथ ही अवैध शराब निर्माण भी नहीं थम रहा। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कोशिश में जुटी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने राजधानी पटना में एक आटा मिल में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के छपाक वाटर पार्क के पास छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया।

हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि दीदारगंज में एक आटा चक्की में और जेठुली में एक मकान में छापेमारी की गई जहां से बड़े पैमाने पर नकली शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर बरामद की गई है। शराब तस्कर फरार है, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ जारी है।

पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BJP ने पवन सिंह पर की कार्रवाई, पार्टी से बाहर निकाला

PATNA PATNA

PATNA

Share with family and friends: