रामेश्वर उरांव के बयान पर आरजेडी का पलटवार, जानिए प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा

रांची : रांची के डिबडिह स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के अध्यक्षता में हुई. प्रेस वार्ता का मुख्य कारण झारखंड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा राष्ट्रीय जनता दल को लेकर बयान दिए है. बयान में कहा कि राजद एक छोटा घटक दल और बिहार की या पार्टी है. जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में राष्ट्रीय जनता दल भी शामिल है और 2019 में 7 सीटों पर पार्टी लड़ी है और 1 सीट जीती भी है. आरजेडी 31 प्रतिशत वोट लाई है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरीके से रामेश्वर उरांव ने ऐसा बयान दिया है, उनपर शोभा नहीं देता है. राज्य में महागठबंधन की सरकार है और गठबंधन का मतलब ही होता है साथ मिलकर चुनाव लड़ना. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि आरजेडी का एक भी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल नहीं हुआ है.

रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने राजीव गांधी की प्रतिमा का किया शिलान्यास …

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =