रांची: साल्ट लेक स्टेडियम 40 साल के अपने इतिहास के सबसे बड़े फुटबॉल मुकाबले की मेजबानी करेगा। एक लाख 10 हजार की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम पर भारतीय फुटबॉल के सबसे बड़े सितारे सुनील छेत्री अपने इंटरनेशनल करियर का अंतिम मुकाबला खेलेंगे।
39 वर्षीय छेत्री ने पिछले महीने घोषणा की थी कि कुवैत के खिलाफ होने वाले फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच के उनके करियर का आखरी मैच होगा।
कुवैत के खिलाफ शाम 7 बजे से होने वाला यह मैच फैंस स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर देख सकेंगे। इस आइकॉनिक वेन्यू पर भारत का रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है।
टीम यहां 18 साल से कोई मैच नहीं हारी। उसे इस मैदान पर अंतिम हार अगस्त 2006 में एशियन कप क्वालिफायर्स में सऊदी अरब के खिलाफ 0-3 से मिली थी।
तब से भारत ने इस मैदान पर 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। मैच में टीम नई जर्सी में नजर आएगी।