बेगुसरायः बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा चक्की दियारा में गंगा नदी में नाव पलटने से एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई। छह लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया।
गोपालपुर गांव निवासी 8 लोग एक छोटी नाव पर सवार होकर बाजीतपुर बाजार जा रहे थें। तभी चमथा चक्की के पास एकाएक नाव में पानी भर जाने के कारण नाव डूब गया। इस दुर्घटना में गोपालपुर निवासी प्रतिमा देवी और 3 वर्षीय एक बच्ची शिवानी कुमारी की मौत हो गय़ी, जबकि छह लोगों में से कुछ ने तैरकर, तो कुछ को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचाया।
घटना की सूचना मिलने के बाद बछवारा थाने की पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शिवानी कुमारी और प्रतिमा देवी के शव की तलाश कर रही है।