मोतिहारी : चंपारण वासियों को हवाई सेवा मिलने का सपना अब पूरा जल्द ही पूरा होने वाला है। जिला प्रशासन की तरफ से इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण को लेकर मोतिहारी एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा रक्सौल पहुंचे जहां अंचल कार्यालय जाकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। अंचल अधिकारियों को जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश भी दिया। उड़ान योजना के तहत पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल से उड़ान योजना की शुरुआत होगी और चंपारण वासियों को उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे। इसको लेकर विभागीय तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो गई है।
यह भी पढ़े : लोकसभा चुनाव में बेहतर काम को लेकर चयन हुआ है मोतिहारी जिला
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट