लग्जरी गाड़ियों को किराये पर लेकर बेचने वाला महाठग गिरफ्तार

Patna– रूपसपुर पुलिस ने पटना कोर्ट परिसर से महीनों से फरार जालसाज राहुल तिवारी को धर दबोचा है.

बतलाया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपी राहुल तिवारी अपने राजनीतिक रसुख का हवाला देने लगा.

लेकिन पुलिस अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

पुलिस उसे अपने साथ थाने लेकर आयी और पूछताछ की शुरुआत की गयी.

जालसाज राहुल तिवारी के विरुद्ध कई थानों में दर्ज है मामला

राहुल तिवारी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही कई लोग अपनी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गये.

सबों की एक ही शिकायत थी कि यह लग्जरी गाड़ियों को किराये पर लेकर उसका फर्जी कागजात बनाकर कम कीमत पर बेच देता है.

बताया जा रहा है कि पटना रूपसपुर निवासी राहुल तिवारी अपने भाई सागर तिवारी का जमानत लेने न्यायालय पहुंचा था.

रुपसपुर पुलिस को इसकी भनक लग गयी और पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

दानापुर अभिनव धीमान ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रूपसपुर, पटना, दानापुर, मनेर,  बुद्धा कॉलोनी पटना, मुजफ्फरपुर, सासाराम, कई मामले दर्ज है.

पुलिस उन सभी मामलों की जानकारी प्राप्त कर उस मामले में राहुल तिवारी की भूमिका की जांच करने में जुटी है.

माना जा रहा है कि राहुल तिवारी से कई राज सामने आ सकते हैं.

रिपोर्ट- गौरव कुमार

Share with family and friends: