फुरकान अंसारी ने कहा, अनूप ने साजिशन उनके बेटे को फंसाया

RANCHI: झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने

रांची के अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने वाले कांग्रेस विधायक अनूप सिंह

उर्फ जयमंगल सिंहपर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे खुद झारखंड में

सरकार को अस्थिर करनेकी कोशिश करने में जुटे थे, लेकिन बात नहीं बनी, तो साजिश रचकर कांग्रेस

के विधायकों को ही पश्चिम बंगाल की पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया.

विधायक इरफान अंसारी के पिता और प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ

नेता फुरकान अंसारी ने मंगलवार को रांची में

संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीन विधायकों से सरकार नहीं गिर सकती,

उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की स्थिति खराब हो गयी है.

पूर्व सांसद फुरकान अंसारी:कांग्रेस में बढ़ रहे अंतर्कलह को समाप्त करें

फुरकान अंसारी ने पार्टी आलाकमान से कहा कि झारखंड कांग्रेस में बढ़ रहे अंतर्कलह 

को समाप्त करें, ताकि झारखंड में कांग्रेस मजबूत हो, उन्होंने कहा कि झारखंड में

भाजपा से हेमंत सरकार को खतरा नहीं है, बल्कि कांग्रेस के अंतर्कलह से ही खतरा है

जिसमें कांग्रेस फंसी है. पार्टी में किसी विधायक से कोई मतभेद या नाराजगी है,

तो झारखंड कांग्रेस आपस में बातचीत कर पार्टी के अंदर के  कलह को सुलझा ले.

साजिश के तहत करवाई गई गिरफ़्तारी

उन्होंने कहा कि जिस तरह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है,

इससे जाहिर होता है कि साजिश के तहत तीन कांग्रेसी विधायकों पर

प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

उन्होंने विधायक अनूप सिंह पर सवाल उठाते हुए कहा कि

मीडिया में जो तस्वीरें वायरल हो रही है, उसमें अनूप सिंह असम के

सीएम के साथ बैठे है और इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी है.

फुरकान अंसारी ने कहा कि बेरमो विधायक अनूप सिंह ने थाने में दर्ज करायी गयी

प्राथमिकी में तारीख भी ठीक से नहीं लिखी है, इससे साफ होता है कि

वे खुद साजिशकर्ता है और दूसरे को फंसाने का काम किया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 2 =