पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी रविवार देर शाम पटना पहुंची. पटना एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की लड़ाई पर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि परिवार में दोनों भाई या अन्य सदस्य के बीच किसी तरह का विवाद नहीं है. अगर कोई विवाद है तो वो भाजपा और जदयू के बीच में है. इसके साथ ही राबड़ी देवी ने बिहार विधानसभा के उपचुनाव में दोनों सीट पर जीत का दावा किया।
उन्होंने कहा कि बिहार में उपचुनाव की दोनों सीटों पर आरजेडी की जीत होगी. आरजेडी को कोई हरा नहीं सकता है. बता दें कि लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हीं के साथ राबड़ी देवी दिल्ली गई हुई थीं. तब से वो दिल्ली में ही थीं.
दरअसल, बिहार में इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच अंदरुनी लड़ाई चल रही हैं. कभी पोस्टर को लेकर तो कभी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान को लेकर. लेकिन नया मामला स्टार प्रचारकों की लिस्ट को लेकर हो गया है. स्टार प्रचारक की लिस्ट में तेजप्रताप का नाम नहीं है. लेकिन राबड़ी देवी और मीसा भारती का भी नाम नहीं है.
आवास पर नहीं मिले तेजप्रताप
पटना पहुंचने के बाद राबड़ी देवी मुलाकात के लिए तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात तेज प्रताप से नहीं हो पायी. बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव सोमवार को जेपी जयंती के मौके पर पटना के गांधी मैदान से कदम कुआं स्थित जेपी आवास पर जनशक्ति यात्रा निकालने वाले हैं. इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवास से बाहर निकले हुए थे. इसी दरमियान राबड़ी देवी पहुंच गई और उन दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी.