Ranchi-पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने 10 जून को राजधानी रांची में उपद्रव के दौरान गोलीबारी के शिकार मृतक मोहम्मद साहिल के परिजनों से मुलाकात की. बंधु तिर्की ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया, साथ ही घटना की निंदा की. उन्होने ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा होता है, आखिरकार किसके आदेश से गोली चली, उस अधिकारी का नाम भी उजागर होना चाहिए.
बंधु तिर्की ने मृतक मोहम्मद साहिल के परिजनों को इंसाफ को भरोशा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मामले पर नजर बनाये हुए हैं. निष्पक्ष जांच का आदेश भी दे दिया गया है. मौके पर साहिल के परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या किसी को भी सीधे गाली मारी जा सकती है, इसे इंसाफ को नहीं कहा जा सकता. हम लोग कोई आंतकवादी तो नहीं थें. डेली कमाने खाने वाले लोग है. लेकिन हमारे साथ कश्मीर के आंतकवादियों के जैसा बर्ताव किया गया है. परिजनों ने दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. यहां बता दें कि 10 जून को राजधानी रांची में विरोध प्रर्दशन के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई थी, इसी क्रम में दो प्रर्दशनकारियों की मौत हो गयी थी.