नालंदा : नालंदा में सोमवार को एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलानी गांव स्तिथ खलिहान का है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं की जा सकी है। सारे थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक महिला का शव गिलानी गांव के पोखर स्तिथ झाड़ी के समीप पड़ा हुआ। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां शव के पास ही ब्लेड पड़ा हुआ था। जिससे यह प्रतीत होता है कि ब्लेड से गला काट उसकी हत्या की गई है।महिला की उम्र करीब 20 वर्ष के आसपास है और वह शादी सुदा है। घटनास्थल गांव से दूर एवं सुनसान इलाके में है।
एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। वहीं शव की पहचान के लिए आस पास के थाना एवं शोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है। एफएसएल एवं डॉग्स स्क्वायड की टीम के आने के उपरांत ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामलें की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं हत्या की खबर जैसे ही गांव वालों को पता चली घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
रजनीश किरण की रिपोर्ट