पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरनास्थल पर पिछले 10 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। शुक्रवार को अभ्यर्थियों के धरनास्थल पर गुरु रहमान और खान सर भी पहुंचे थे। अब बिहार पुलिस ने गुरु रहमान को साक्ष्य के साथ तलब किया है। गुरु रहमान को गर्दनीबाग थाना में साक्ष्य के साथ शुक्रवार को आने के लिए कहा गया है।
बिहार पुलिस ने गुरु रहमान को साक्ष्य के साथ तलब किया है
थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर दर्ज मामला के आधार पर अब पुलिस ने गुरु रहमान को नोटिस भेजा है
गुरु रहमान को 70वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक होने का साक्ष्य प्रस्तुत कर जांच में सहयोग करने को कहा गया है
मिली जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने थानाध्यक्ष के बयान पर एक मामला दर्ज किया है। थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर दर्ज मामला के आधार पर अब पुलिस ने गुरु रहमान को नोटिस भेजा है। पुलिस की तरफ से गुरु रहमान को भेजे नोटिस में यह कहा गया है कि गर्दनीबाग धरनास्थल पर कुछ अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा पुनर्परीक्षा की मांग कर रहे हैं और यह पाया गया है कि अभ्यर्थियों को आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भड़का रहे हैं।
यदि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक होने का कोई साक्ष्य आपके पास है तो आप गर्दनीबाग थाना में 28 दिसंबर को उपस्थित हो कर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर जांच में सहयोग करें। अगर आप अपना साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते हैं तो माना जायेगा कि आप जानबूझ कर बीपीएससी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर आप थाना में उपस्थित हो कर अपना पक्ष नहीं रखते हैं तो फिर आपके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के आधार पर आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC Exam: किसी भी सूरत में नहीं होगी परीक्षा रद्द, BPSC ने की बड़ी घोषणा
पटना से महीप राज और चंदन तिवारी की रिपोर्ट