नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए तेजस्वी

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव आज कोलकाता के लिए रवाना हुए. रवाना होने से पूर्व एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस भी राज्य में गंगा नदी बहती है उस राज्य के प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया गया है.


‘जेट प्लेन की खरीदारी राज्य सरकार के कार्यक्रमों को लेकर है’


तेजस्वी यादव ने जेट प्लेन खरीदारी के फैसले को लेकर कहा है कि जेट प्लेन को सरकार के कामों के लिए खरीदा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जहां ख़ुद का हेलीकॉप्टर और जेट नहीं है, इससे पहले जो राज्य सरकार प्लेन पर चढ़ती थी वो लीज़ पर था. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को जेट प्लेन खरीदने पर एतराज क्यों है, अगर गुजरात सरकार जेट प्लेन खरीदती है तो कोई दिक्कत नहीं और अगर बिहार सरकार खरीदती है तो बीजेपी वालों को परेशानी होती है.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Share with family and friends: