अररियाः एसएसबी 56वीं के जवानों ने तीन उज्बेकिस्तानी महिला को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते गिरफ्तार किया है. इस मामले में बसमतिया गांव निवासी दो युवकों की भी गिरफ्तारी हुई है.
बताया जा रहा है कि ऑटों पर सवार तीनों उज्बेकिस्तानी महिलाएं काठमांडू आई थी, वहां से नेपाल भ्रमण करते हुए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गई. तीनों महिला उज्बेकिस्तान के काश्काडारिया की रहने वाली हैं. गिरफ्तार महिलाओं की पहचान 20 वर्षीय राजाबाभा इनोवेट, 22 वर्षीय राजाबाभा स्मीगुल और 18 वर्षीय युसुपाभा डायना के रुप में हुई है. जबकि गिरफ्तार युवक नरपतगंज के बसमतिया गांव निवासी मो. इस्माइल और सरोज कुमार साह है. एसएसबी ने विदेशी महिला और दोनों भारतीय युवक को बथनाहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.
शिवहर से 1700 ग्राम गांजा, 2.64 लाख भारतीय और 36,040 नेपाली रूपए के साथ महेश सहनी गिरफ्तार